Posts

Showing posts from February, 2021

मैं आस्तिक क्यों हूं? Why I am Theist?

 मैं आस्तिक क्यों हूं? मै आस्तिक इसलिए नहीं हूं कि मैं मुसलमान के घर पैदा हुआ। या मुझे स्वर्ग की लालच है या नरक का का डर। ये मेरे आस्तिक होने का कारण नहीं है। बल्कि मै आस्तिक इसलिए हूं, कि मै अपने वजूद को नहीं झुठला सकता। मै कैसे कह दूं कि मैंने अपने आप को जन्म दिया है या मैंने खुद को पैदा किया। कोई कह सकता है की मेरे मा बाप ने मुझे पैदा किया परन्तु ये सत्य नहीं मेरे मा बाप ने भी मुझे नहीं बनाया। मैं जानता हूं कि मै तो बस एक गंदे पानी की बूंद था भला उससे मेरे मा बाप मुझे कैसे बना सकते हैं जबकि वो खुद भी तो कभी उसी प्रकार की एक बूंद थे।  मुझे हैरत है इस बात पर कि जब मैंने इस दुनिया में आंखे खोली तो उन तमाम चीजों को मेरे आस पास पाया जो मेरे जीने के लिए ज़रूरी हैं। प्यास लगने पर मुझे पानी की जरूरत होती है पर पानी को मैंने नहीं बनाया। भूख लगने पर मुझे खाने की जरूरत होती है पर मैंने ज़मीन से अनाज को नहीं निकाला। मैंने तो ज़मीन में बीज डाला था तो फिर उससे अनाज कैसे निकल आया!!  सर्दी से बचने के लिए और रोशनी के लिए सूरज को मैंने नहीं बनाया, और ना ही चांद को। ये मेरे घर से कितनी द...